Thread Reader

अमेरिका में 9/11 हमले के पश्चात तालीबानियों के और मज़हबियों के हौसले बुलंद थे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अमेरिका को तबाह कर दिया। हक़ीक़त में हर अमेरिकन ये जानता था बस अब गिनती के दिन बचे हैं इनके। ओसामा ने फ़ुल भौकाल के साथ CNN को न्योता भेजा आओ हमारा इंटरव्यू लो। (1/5)

ज़ाहिर सी बात है उस इंटरव्यू की TRP सारे रेकर्ड तोड़ देती। CNN ने साफ़ मना कर दिया, जवाब था हम आतंकियों के इंटर्व्यू नहीं लेते। ओसामा ने छोटे छोटे चैनल तक को ऑफ़र भेजा किसी ने उसका इंटरव्यू तक न लिया, एथिक्स थे देश के दुश्मन आतंकियों का इंटर्व्यू हम नहीं लेते। अभी कल ईरान (2/5)
के राष्ट्रपति इब्राहिम जो अमेरिका गए हैं उनका इंटरव्यू होना था CNN पर। इंटरव्यू लेने वाली जर्नलिस्ट थी क्रिस्टीन। अब इब्राहिम भाई ठहरे मजहबी, किसी भी महिला को देखते ही ईमान डोल उठता है। भारत में बोला जाता है माई हिजाब माई चॉइस, पर इब्राहिम जी ने बोला क्रिस्टीन हिजाब पहन कर (3/5)
आएँ वह तभी इंटरव्यू देंगे। आप समझ सकते हैं क्या हुआ होगा। इब्राहिम को बोला गया बेटा कट लो पतली गली से। क्रिस्टीन और CNN के स्टैंड की सराहना करनी पड़ेगी कि उन्होंने TRP के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। भारतीय मीडिया को भी सबक़ लेना चाहिए, भारतीय मीडिया होता (4/5)
तो इंटरव्यू लेने के लिए महिला ऐंकर हिजाब क्या ऊपर से नींचे तक काले तम्बू में खुद आ जाती और पुरुष ऐंकर होता तो स्वयमेव ख़तना करवा कर टोपी पहन आ जाता। #साभार (5/5)
🙏🙏
सनातनी हिन्दू 100% Follow Back
ट्वीट पसन्द आने पर रिट्वीट जरूर करे, फ़ॉलो करना आपके विवेक पर हैं 🙏🙏
Follow on Twitter
Missing some tweets in this thread? Or failed to load images or videos? You can try to .