Thread Reader
MANJUL

MANJUL
@MANJULtoons

Mar 15, 2023
9 tweets
Twitter

दशकों पहले @Ashok Chakradhar जी की कलम से निकली डेमोक्रेसी की ये परिभाषा 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' पर अद्भुत रूप से फिट बैठती हैं। अगर कहीं फिट होने में थोड़ी बहुत दिक्कत है तो उसे ठीक करने के लिए सरकार 24x7 प्रयासरत है। (थ्रेड देखें)

पार्क के कोने में घास के बिछौने पर लेटे-लेटे हम अपनी प्रेयसी से पूछ बैठे- क्यों डियर ! डैमोक्रैसी क्या होती है ? वो बोली- तुम्हारे वादों जैसी होती है ! इंतज़ार में बहुत तड़पाती है, झूठ बोलती है सताती है, तुम तो आ भी जाते हो, ये कभी नहीं आती है !
एक विद्वान से पूछा वे बोले- हमने राजनीति-शास्त्र सारा पढ़ मारा, डैमोक्रैसी का मतलब है- आज़ादी, समानता और भाईचारा। आज़ादी का मतलब रामनाम की लूट है, इसमें गधे और घास दोनों को बराबर की छूट है।
घास आज़ाद है कि चाहे जितनी बढ़े, और गदहे स्वतंत्र हैं कि लेटे-लेटे या खड़े-खड़े कुछ भी करें, जितना चाहें इस घास को चरें।
और समानता ! कौन है जो इसे नहीं मानता ? हमारे यहां- ग़रीबों और ग़रीबों में समानता है, अमीरों और अमीरों में समानता है, मंत्रियों और मंत्रियों में समानता है, संत्रियों और संत्रियों में समानता है। चोरी, डकैती, सेंधमारी, बटमारी राहज़नी, आगज़नी, घूसख़ोरी, जेबकतरी इन सबमें समानता है।
बताइए कहां असमनता है ? और भाईचारा ! तो सुनो भाई ! यहां हर कोई एक-दूसरे के आगे चारा डालकर भाईचारा बढ़ा रहा है। जिसके पास डालने को चारा नहीं है उसका किसी से भाईचारा नहीं है। और अगर वो बेचारा है तो इसका हमारे पास कोई चारा नहीं है।
फिर हमने अपने एक जेलर मित्र से पूछा- आप ही बताइए मिस्टर नेगी। वो बोले- डैमोक्रैसी ? आजकल ज़मानत पर रिहा है, कल सींखचों के अंदर दिखाई देगी।
अंत में मिले हमारे मुसद्दीलाल, उनसे भी कर डाला यही सवाल। बोले- डैमोक्रैसी ? दफ़्तर के अफ़सर से लेकर घर की अफ़सरा तक पड़ती हुई फ़टकार है ! ज़बानों के कोड़ों की मार है चीत्कार है, हाहाकार है। इसमें लात की मार से कहीं तगड़ी हालात की मार है।
अब मैं किसी से ये नहीं कहता कि मेरी ऐसी-तैसी हो गई है, कहता हूं- मेरी डैमोक्रैसी हो गई है !
MANJUL

MANJUL

@MANJULtoons
Editorial Cartoonist | ✉️feedbackfromblog at gmail dot com | https://t.co/SRKDt66K4M | https://t.co/2W8Nc2etqb | Support: https://t.co/NM7AlTWYC0
Follow on Twitter
Missing some tweets in this thread? Or failed to load images or videos? You can try to .